बहना अब नहीं बांध पाओगी राखी, मैं छोड़ रहा हूं साथ

बहना अब नहीं बांध पाओगी राखी, मैं छोड़ रहा हूं साथ…इन अंतिम शब्दों के साथ युवक ने तोड़ा दम

फतेहपुर में बहना अब हमको राखी नहीं बांध पाओगी, हमारा- तुम्हारा बस यहीं तक साथ था। क्योंकि, मैैंने जहर खा लिया है। इतने कहते ही बहन को ससुराल से लेकर घर आ रहा बाइक सवार युवक गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस पर बहन रोने लगी और शोर सुनकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। स्वजन ने बताया कि युवक ने सुबह पिता से मोबाइल फोन दिलाने की मांग की थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते पिता ने मना कर दिया। इस पर युवक क्षुब्ध था और उसने जहर निगल लिया। वहीं, स्वजन ने पुलिस को बिना जानकारी दिए बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया।

बताते हैैं कि कोतवाली के चूरामन खेड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय जयसिंह यादव ने रविवार को पिता रघुनंदन से मोबाइल फोन मांगा। पिता ने फोन देने से इन्कार करने के साथ डांट दिया। इसी से क्षुब्ध होकर पुत्र बाइक लेकर बहन को लेने तहसील मुख्यालय आया। एक दुकान से जहरीला पदार्थ लेकर चुपचाप खा लिया। इसके बाद गांधी चौराहे से राखी बांधने आई बहन को लेकर बाइक में बिठाकर घर को चल पड़ा। रास्ते में बहन से कहा कि मैं शायद घर नहीं पहुंचा पाऊंगा और तुम राखी भी नहीं बांध पाओगी। हमने जहर खा लिया है। गांव के किनारे पहुंचते ही वह बाइक से गिर पड़ा। हालत खराब होते देख बहन रोने लगी। सूचना पर पहुंचे स्वजन इलाज के लिए युवक को सीएचसी लेकर आए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को घर लेकर चले गए। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया न कोई तहरीर मिली है।

चौडगरा में बेटे से परेशान वृद्धा ने जहर खाया: कल्यानपुर थाने के सौंह गांव निवासी कन्हैयालाल तिवारी की 60 वर्षीय पत्नी उर्मिला तिवारी ने शनिवार की देर शाम पुत्र की हरकतों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिन्हें सीएचसी से एलएलआर कानपुर रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मां- बेटे के बीच अक्सर कहासुनी होती थी क्योंकि मां की बात बेटा नहीं मानता था। इसी से तंग होकर जहर खा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *