कानपुर
जाजमऊ के सरैया बाजार में धसा डॉट नाला, नगर निगम की लापरवाही बन सकती कई मौतों का कारण
कानपुर के जाजमऊ सरैया बाजार का डॉट नाला धंस गया और नाले के उपर खड़ी कार डॉट नाले के भीतर घुस गई, आसपास खड़े लोग बाल बाल बचे ।
आपको बता दें की नाले के उपर दर्जनों दुकानदार काबिज है पूर्व में भी कई बार नगर निगम समेत तमाम अधिकारियों से शिकायतों के बावजूद डॉट नाला की दुर्दशा पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया । नगर निगम ने पूर्व में भी कई बार प्रयास किया था की सरैया बाजार का अतिक्रमण हट जाए लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सका । डॉट नाला की समस्या से यहां के सैकड़ों निवासी और राहगीर बरसों से पीड़ित है लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनने वाला नहीं । नगर निगम की इस लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जनता सवाल कर रही है की तब उस समय लोगों की जान का जिम्मेदार कौन होगा ???