गृह कर वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंडल आयुक्त को ज्ञापन सोपा

 

कानपुर, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कार्यक्रम संयोजक मदन लाल भाटिया के नेतृत्व में गृह कर वृद्धि को लेकर मंडल आयुक्त को ज्ञापन सोपा ज्ञापन के दौरान कहां की नगर निगम द्वारा बिना नोटिस दिए गृह कर वृद्धि के उपरान्त विगत 2021 से असंवैधानिक बढे हुए गृह कर वसूली को रोके जाने के सम्बन्ध में कानपुर नगर निगम द्वारा जी आई एस सर्वे कराकर गृह कर (हाउस टैक्स) में वृद्धि की गयी है इस प्रकार की वृद्धि करके पूरे उ० प्र० में किसी भी नगर निगम द्वारा गृह कर में वृद्धि के बाद विगत तीन वर्षों के बकाये की वसूली नहीं की जा रही है।ज्ञात होकि अभी तक कानपुर में जी आई एस सर्वे 40-50% ही हो पाया है आधी अधूरी जानकारी प्राप्त करके ही गृह कर में वृद्धि लागू कर दी गयी है इससे भी अधिक आश्वर्य जनक तथ्य यह है कि बड़े हुये गृह कर की वसूली पिछले बीत गए तीन वर्षों से ली जा रही है जो कि नियम बिरुद्ध और असंवैधानिक है। किसी प्रकार का कर (टैक्स) कित्ती भी उपभोक्ता पर लगाया जाता है उसकी सुनवाई के बाद ही बढ़ाये गए टैक्स की वसूली प्रारंभ की जाती है। जिन उपभोक्ताओ का पूर्ण टैक्स मार्च 2024 तक जमा है। उनसे भी विगत तीन वर्षों का बढ़ा हुआ टैक्स बकाया दिखाकर वसूला जा रहा है जोकि नियम विरुद्ध और असंवैधानिक है। इसकी बजह से उपभोक्ताओं से 300 से 400 करोड़ रुपये अधिक वसूले जाने का अनुमान है जिसका हम विरोध करते है।आशुतोष सिंगर जिला प्रभारी अनुज शुक्ला जिलाध्यक्ष मुशीर सिद्दीकी जिला महासचिव संजीव निगम प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शाहिद प्रदेश उपाध्यक्ष माइनॉरिटी विंग सरिता द्विवेदी प्रदेश सचिव नरेश अग्रवाल देवेश शुक्ला शोएब खान फैजान लड़ी तालिब अहमद अश्विनी कुमार कृष्ण कुमार सिंह चकित सुमन सिंह राम अवस्थी पूजा राठौर उषा देवी सुनील कुमार राजेश शर्मा भारत राज योगी जहीरूद्दीन शाहिद प्रोफेसर बन पाल विनोद कुमार यादव असलम मंसूरी योगेश दीक्षित व तमाम साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *