कानपुर
मंगलवार देर शाम से शुरु हुई बारिश ने लोगों के लिए समस्याएं खड़ी कर दी। जहां बारिश बुधवार भोर सुबह थम तो गई। लेकिन इस बारिश से नहरों का जल स्तर बढ़ गया। वहीं जल स्तर बढ़ने से नहर किनारे बनाएं बस्ती में मकान डूब गए। मकान में पानी घुसता देख परिवार बाहर को भागे।पांडु नहर में पानी बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इस वजह से बर्रा आठ वरुण बिहार इलाके के कच्ची बस्ती में बने घर देर रात हुई बारिश से बढ़े जल स्तर में डूब गए।