कानपुर
उत्तर प्रदेश में जंगल राज लूट, हत्या और बलात्कार में नंबर एक पर, पांच राज्यों के आंकड़े जारी कर शहर कांग्रेस कमेटी ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा कर पूरी तरह ध्यत्त हो चुकी है । पिछले 07 वर्षों से सत्ता में काबिज योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में उत्तर प्रदेश जंगल राज में तब्दील हो गया। भयावह स्थिति यह है कि कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश के मुखिया खुद को संत कहते हैं और सनातन धर्म का ध्वज वाहक बताते है, पर इसी सरकार में महिलाओं के ऊपर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है ।
यह कहना है शहर कांग्रेस कमेटी का, आज शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सकड़ों की संख्या में कांग्रेसीजनों ने 2020-2022 के बीच पांच राज्यों के आपराधिक आंकड़े जारी करते हुए मंडलायुक्त कानपुर मंडल को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग करी है की योगी सरकार के शासन की गंभीरता से जांच होनी चाहिए ।
कानपुर जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि महिला उत्पीडन हो या लूट, हत्या या अन्य जघन्य अपराध विगत 20 दिनों का अकड़ा ही यह दर्शाता है की 258.1 प्रति लाख व्यक्ति की दर से अपराध बढ़ रहा है ।
प्रदेश कांग्रेस चेयरमैन पवन गुप्ता ने बताया कि योगी राज में अपराध हमेशा से चरम पर है । आने वाले समय में जनता जब इसका हिसाब मांगेगी तब इनके पास कोई जवाब नही होगा । योगी विधानसभा में बांटने वाले बयान देते है जबकि कांग्रेस लोगों को जोड़ने का काम करती है ।
इसी कारण बुलडोजर बाबा का बुलडोजर सुप्रीम आदेश से रोक दिया गया है आगे भी किसी गरीब पर बुलडोजर नहीं चल पाएगा ।