एंकर – कानपुर के साढ़ में बीती देर शाम मूसलाधार बारिश के चलते दो अलग अलग गांव में कच्ची मकान की छत ढह गई। जिस दौरान कच्चे मकान की छत गिरने से चारपाई में सो रही वृद्धा दब जाने से मौत हो गई।वही घटना की जानकारी होने के दौरान पहुंचे परिजनो ने मिट्टी हटाकर वृद्धा के शव को बाहर निकाला। हादसे के बाद से परिवारिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। वही दूसरी तरफ बरई गांव में छत गिरने से एक परिवार मिट्टी में दब गया। जिसे पड़ोसियों ने बाहर निकाला । जहां ग्रामीणों ने गंभीर रूप से दबे पीड़ित परिवार को आनन फानन में बाहर निकलवाते हुए सी एच सी भीतरगांव में भर्ती करवाया है।
वी ओ — साढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले स्व ब्रजलाल की 70 वर्षीय पत्नी चद्रकली के गांव में दो मकान थे। दोनो मकान कच्चे बने हुए है, जोकि आमने सामने स्थित है। एक मकान में चंद्रकली के दोनो बेटे जगमोहन और जगन्नाथ अपने परिवार के साथ रहते है। वही एक मकान में चंद्रकली रहती थी। जहां पर दोनो बेटे की बाइक खड़ी रहती थी। बेटों के अनुसार देर शाम मूसलाधार बारिश के चलते उनके घर की कच्ची छत ढह गई,जहां छत ढहने के दौरान चारपाई में सो रही उनकी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां चंद्रकली की मिट्टी में दबकर मौत हो गई, साथ ही घर के बाहर खड़ी दो बाइके भी मिट्टी में दब गई।वही मामले की जानकारी होने के दौरान परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से मिट्टी हटाकर मां का शव बाहर निकाला,साथ ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी।वही हादसे के बाद से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वी ओ – वही दूसरी तरफ साढ़ थाना क्षेत्र के बरईगढ़ गांव के रहने वाले केंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि वह अपनी पत्नी विनीता समेत चार बच्चो के साथ घर के अंदर बने कमरे में लेटा था। देर रात तेज बारिश के चलते कच्ची छत गिर गई, जिसमे पूरा परिवार दब गया। मिट्टी में दबने से उनकी पत्नी विनीता समेत सचिन, प्रिया, अनुराग, दिव्या चारो बच्चे मिट्टी में दबकर घायल हो गए। उन्होंने शोर मचाया शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मिट्टी हटाकर परिवार को बाहर निकाला है। हालाकि सभी को मामूली चोंट आई है। सभी का उपचार निजी अस्पताल में कराया गया है।