सितंबर, 2024 कानपुर नगर।

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड (दर्पण पोर्टल) विकास कार्यों मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से जनपद की रैंकिंग में E,C तथा D श्रेणी लाने वाले विभागों की समीक्षा करते हुए सभी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए A श्रेणी में आने हेतु समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीयों बेहतर कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए :-

• जिला पंचायत राज विभाग द्वारा राज्य वित्त में कम खर्च किए जाने के कारण जनपद की रैंकिंग D श्रेणी में आने पर जिला पंचायत राज अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए तथा A श्रेणी में आने में हेतु अच्छा कार्य किए जाने के निर्देश दिए।

• मध्यान्ह भोजन योजना अन्तर्गत जनपद में पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम होने के कारण जनपद की रैंकिंगC श्रेणी में आने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

• जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा जनपद में तीन विकास कार्यो के निर्माण कार्य को अब तक प्रांरभ नकिए जाने के कारण उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुएतत्काल समस्त कार्य प्रांरभ किए जाने के निर्देश दिए गए।

• डी०सी० सखी योजना तथा बैंक क्रेडिट लिंकेज योजना में जनपद की रैंकिंग D श्रेणी में आने पर उपयुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त योजना अन्तर्गत जनपद के समस्त ब्लॉकवार बैंको के बी0एम0एम0 तथा लीड बैंक मैनेजर के साथ मुख्य विकास अधिकारी तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पृथक से एक बैठक का आयोजन कर योजना में आ रही समस्याओं को दूर करने हेतु बैंकवार समस्याओं का निस्तारण कराने हेतु बैठक का आयोजन करने के निर्देश उपयुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को दिए।

बैठक में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जनपद में निर्माणाधीन समस्त विकास कार्यो को गुणवत्तापूर्ण कराते हुए कराए जाने वाले समस्त कार्यों की नियमित मॉनेटरिंग किए जाने के निर्देश दिए।

 

 

बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री गजेन्द्र निरंजन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती ईशा शर्मा,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *