दिनांक 17.09.2024 को मा० प्रधानमंत्री जी के भुवनेश्वर एवं उड़ीसा में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)-2.0 के दिशा-निर्देश जारी किये जाऐगें तथा देशभर के 04 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी किया जाना है, तथा कानपुर नगर के 1079 लाभार्थियों द्वारा कार्यक्रम में गृह प्रवेश कराया जाऐगा।
मा० प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में निर्वाचित प्रतिनिधिगण, नगर-निगम के अधिकारीगण, परियोजना अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी भी रहेंगे तथा कार्यक्रम में मा० जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा आवास के लाभार्थियों को चाभी एवं प्रमाणपत्र वितरण भी किया जाऐगा। कार्यक्रम नगर-निगम के मिटिंग हॉल में आयोजित किया जाऐगा, उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों एव मा० जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारीगण (लिसेन मोड) में रहते हुए ऑनलाइन प्रतिभाग किया जाऐगा। भारत सरकार द्वारा उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाऐगा।