कानपुर
यातायात की धज्जियां उड़ाते टैक्सी स्टैंड माफिया
जनपद कानपुर के रामादेवी जैसे चौराहे पर भी आधी रोड पर बना रहता है।टैक्सी स्टैंड प्रशासन और यातायात पुलिस इस तरफ नहीं देती है कोई भी ध्यान जिसके चलते प्राइवेट कार चालक बीच रोड पर ही अपनी कार खड़ी करके भरते हैं आराम से सवारियां बीच रोड पर वहां ड्राइवरों के द्वारा भी बीच रोड पर गाड़ी खड़ी करके इकठ्ठा की जाती है सावरिया कानपुर नगर जैसे बड़े शहर में यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ती साफ नजर आ रही हैं रामा देवी जैसे चौराहे पर जहां पर हमेशा लगा रहता है जाम काफी जगह को जोड़ने वाला बहुत ही बड़ा चौराहा माना जाता है रामादेवी फिर भी यातायात पुलिस और निकटतम थाने द्वारा नहीं की जाती है ऐसे वाहन चालकों पर कोई भी कार्यवाही और अवैध टैक्सी स्टैंड पर नहीं जाता है नगर निगम और प्रशासन का ध्यान जिसके चलते समस्या का सामना राहगीरों और आम जनता को जाम में घंटों फस कर करना पड़ता है।और खबर चलाने के वावजूद भी कानपुर नगर के बड़े आलाधिकारियों के भी ऊपर कोई असर नही पड़ रहा हैं।