कानपुर
कानपुर सेंट्रल पहुंची सभी ट्रेनों की हुई सघन जांच, स्टेशन परिसर में पड़े सभी समान और यात्रियों को बम निरोधक दस्ते ने खंगाला
बीते दिनों कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश के बाद से रेलवे के एडीजी ने सभी एसीपी और थाना प्रभारी को निर्देश दिए की अपने-अपने क्षेत्र की रेलवे लाइन की समय-समय पर निरीक्षण कर साप्ताहिक रिपोर्ट शासन को भेजें ।
एडीजी के आदेश के बाद हरकत में आई जीआरपी क्षेत्राधिकार सुनीता सिंह ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंच कर सघन चेकिंग अभियान चलाया । सर्वप्रथम उन्होंने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया इसके बाद रेलवे लाइन का निरीक्षण करने के लिए आउटर में भी गई जहां उन्होंने रेलवे लाइन का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया की किसी प्रकार की कोई खामी न रह जाए ।
इसीके साथ बम निरोधक दस्ते ने भी यात्रियों के समान और पार्सल के सामान की सघन जांच करी । पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करने के बाद जीआरपी क्षेत्राधिकार सुनीता सिंह ने वेंडरों और स्टेशन के आस पास भटकने वाले सभी संदिग्धों के विषय में जीआरपी को एलर्ट रहने को कहा है । उन्होंने बताया की कानपुर सेंट्रल और यहां आने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन वह करती रहेंगी ।