*कानपुर कोतवाली के अंतर्गत चौकी गिलिश बाज़ार का किया गया उद्धघाटन*
डीसीपी पूर्वी (एस,के, सिंह) के द्वारा किया गया गिलिश बाजार चौकी का उद्घाटन,
दोपहर लगभग 12:30 बजे डीसीपी पूर्वी ( एस,के ,सिंह) के द्वारा शिवाला मार्केट में स्थित गिलीस बाजार चौकी का शुभ उद्घाटन किया गया,
वही डीसीपी पूर्वी (एस,के ,सिंह) ने चौकी का पिता काट कर उद्घाटन करते हुए भगवान की पूजा अर्चना आरती भी करी।
मीडिया से बात करते हुए डीसीपी पूर्वी एस,के, सिंह ने महाभारत का श्लोक बोलते हुए यह कहा कि जो अच्छे लोग हैं उनकी पुलिस सुरक्षा करती है, और जो बुरे लोग हैं उन पर सख्त कार्रवाई।
डीसीपी पूर्वी एस,के, सिंह ने यह भी कहा यह चौकी जेड स्क्वायर वाली रोड शिवाला मार्केट में स्थित है। जो की बहुत पुराना मार्केट है। जहां शाम के वक्त लेडिस का आवागमन ज्यादा होता है। चौकी खुलने से यहां सुविधाएं अच्छी मिलेगी।
वही डीसीपी पूर्वी ने कानपुर कमिश्नर का विजन भी क्लियर किया अपराधियो पर कार्रवाई हो लोगों को कानून की अच्छी सुविधा मिले। कानपुर पुलिस कमिश्नर के आदेश अनुसार हम हर चौकी को अच्छी सुविधा देने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं पर इस शुभ मौके पर डीसीपी पूर्वी एस,के,सिंह के साथ कोतवाली इंस्पेक्टर गिलीस बाजार चौकी प्रभारी एवं समस्त पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।