प्रकरण में अवगत कराना है कि सब्जी विक्रेता नौशाद पुत्र सत्तार उम्र करीब 38 वर्ष निवासी रहमत नगर चौबेपुर कानपुर नगर जो कि उपरोक्त प्रकरण से संबंधित है को थाना हाजा पर स्थानीय पुलिस द्वारा लाया गया है जांच करने पर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की सब्जी विक्रेता नौशाद का ठेला पलट गया था जिससे ठेले पर रखी भिंडी पलट गई थी वह उन्हीं को वहां पर उठा के रख रहा था इस दौरान किसी ने नौशाद की फोटो खींच लीं, पूर्व में इस प्रकार की कोई भी शिकायत सब्जी विक्रेता के खिलाफ किसी भी स्थानीय नागरिक के द्वारा नहीं की गई है। उक्त के संबंध में सब्जी विक्रेता नौशाद को थाना हाजा पर लाया गया है और आवश्यक कार्यवाही की गयी।
2024-09-14