कानपुर के केसर गुटका ब्रांड के व्यापारी की पत्नी की आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मौत।।
केसर गुटखा के मालिक हरीश मखीजा की 55 वर्षीय पत्नी प्रति मखीजा की मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र से निकलने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में हुई मौत।।
तेज रफ्तार कार का टायर फटने के कारण भीषण बरसात के चलते डिवाइडर से टकराई थी कार।।
घायल प्रीति मखीजा व कार चालक को सैफई ट्रामा सेंटर कराया गया था भर्ती, जहां डॉक्टरों ने प्रीति मखीजा को किया मृत घोषित।।