महापौर प्रमिला पांडेय से मिलकर आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग
कानपुर, नगर निगम कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल महापौर प्रमिला पांडेय से मिलकर आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग किया कि तीन तीन माह बीत जाने के बाद वेतन नहीं मिल रहा अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को अपना परिवार की जीवका चला पाना बहुत कठिन पड़ रहा, महापौर जी से यह भी कहा गया की निलम्बित कर्मचारियों की बहाली नही हो पा रही और एसीपी का भुगतान, स्थाई कारण, सबिदा सफाई कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते का भुगतान आदि लंबित है। जिस पर महापौर ने आश्वासन दिया है कि नगर आयुक्त से वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराऊंगी जिस पर संघ में उनका हृदय से आभार व्यक्त किया है।संघ ने महापौर से ज्ञापन देकर माननीय नगर विकास मंत्री से प्रदेश कर्मचारी समस्याओं पर बैठक कराने का अनुरोध किया है, महापौर ने वार्ता कराने का वादा किया है की जल्द मुलाकात कर आप लोगो की बैठक आयोजित करा देंगे।मुख्य रूप से देवीदीन भाऊ, रमाकांत मिश्रा, नरेंद्र खन्ना, मुन्ना हजारिया, शिवशंकर मिश्र, रामसुंदर मौर्य, राम गोपाल चौधरी, नीलू निगम, पंकज शुक्ला, संजय मौर्य आदि लोग थे।