**कानपुर विकास प्राधिकरण की 141वीं बोर्ड बैठक में 7 अहम प्रस्तावों पर मंथन**
कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) की 141वीं बोर्ड बैठक मंडल आयुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में शुरू हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों की मौजूदगी रही, जिसमें KDA, नगर निगम, जलकल, केस्को, पीडब्लूडी और जल निगम के अधिकारी शामिल थे।
बैठक में कुल 7 प्रमुख प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इनमें नियोजन के 4, कार्मिक के 2 और लेखा के 1 प्रस्ताव शामिल हैं, साथ ही लैंड ऑडिट को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में कानपुर शहर की कई विकास योजनाओं पर मुहर लगने की उम्मीद है, जो शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। अधिकारियों ने शहर के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने पर भी चर्चा की।
बैठक के निर्णयों से शहर की नई योजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।