कानपुर लाजपत भवन मोतीझील में 14-15 सितम्बर, 2024 को आयोजित महाधिवेशन में एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है इसके संबंध मे एक प्रेस वार्ता करते हुए आयोजन ने बताया कि इस महाधिवेशन में देश के विधिन्न प्रदेशों से सप्लायर्स हमारे व्यापार से जुड़े अपने-अपने सामान की प्रदर्शनी लगाते हैं। इस प्रदशर्नी के माध्यम से छोटे शहरों एवं करों के व्यापारियों को एक ही छत के नीचे सभी सामान देखने का मौका मिलता है, जिससे उन्हें बड़ी सुविधा होती है। हम आशा करते हैं कि आप भी इस महाधिवेशन का हिस्सा बनकर इसका आनंद लेंगे एवं अपने पत्र के माध्यम से हमारी समस्याओं को सरकार के सामने रखते हुए हमारा ज्यादा से ज्यादा सहयोग करेंगे। जैसे टैन्ट का सामान ढोने वाले वाहनों की एन्ट्री से मुक्त हो: टैन्ट का सामान ढोने वाले वाहन को अति आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी से मुक्त हो ना चाहिए।बैंक्वेट हॉल एवं फार्म हाउस को सराय एक्ट से मुक्त रखा जाये: सराय एक्ट वस्तुतः होटलों पर लागू होता है। यहाँ आकर गात्री उहरते है। जिनका ठहरना कई बार हफ्तों से भी अधिक का होता है। किन्तु बैंक्वेट हॉल एवं फार्म हाउस में शादी पार्टी व अन्य कार्यक्रम होते हैं, कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं और वापस चले जाते हैं। यहां किसी के ठहरने की व्यवस्था नहीं होती। अतः इन पर सराय एक्ट लागू नहीं होता और भी कई बातों का ध्यान रखना होगा