कानपुर

 

कानपुर नगर के गुमटी नं० 5 गुरुगोविंद सिंह चौक चौराहे में सिख समाज नें एकत्रित होकर राहुल गांधी एवंम् काग्रेस पार्टी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और राहुल गाँधी का पुतला फुका।इस दौरान प्रदर्शन कर रहें सिख समाज के लोगों नें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान की घोर निंदा की।सिख समाज से कमल दीप सिंह नें कहाँ की राहुल गांधी ने अमेरिका के टेक्स शहर में सिख समाज के खिलाफ मन घडनत बाते बोल कर एवंम् सिखों की पगडी पर उनके कड़े पर, उनकी कंपाण पर गलत टिपडी की।उन बातों नें सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जिससे सिख समाज में आक्रोश है। समस्त सिख समाज कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के प्रति विरोध प्रकट कर रहा है।

राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीय सिखों को लेकर बयान दिया है. राहुल गांधी ने अमेरिका के वर्जीनिया में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने वहां पहली पंक्ति में दर्शकों के बीच बैठे एक सिख व्यक्ति से पूछा था, “मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है?” कांग्रेस नेता ने कहा था, “लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं। या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारे जा सकते हैं या नहीं। लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है।”

 

प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए और सिखों को कथित रूप से अपमानित करने के लिए उनसे माफी की मांग की तथा देश में 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *