कानपुर
भुवनेश्वर महादेव मंदिर जूही लाल कॉलोनी में आयोजित 14वें गणेश महोत्सव के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और मुफ्त दवाएं प्राप्त कीं।आयोजक पारदर्शी विकास न्यूज समाचार पत्र और प्रायोजक अंतर्राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने मिलकर इस शिविर का आयोजन किया था। शिविर की सुरुआत धनवत्री भगवान का पूजन कर आरंभ हुई और मुख्य आयुर्वेदिक वैध राज कुमार शुक्ला ने मरीजों को देखा।
वैध राज कुमार शुक्ला ने बताया कि लोगों को ज्यादातर शुगर, एसिडिटी और लिवर की समस्याएं हो रही हैं, जिसका कारण खानपान में अनियमितता और पौष्टिक आहार न लेना है।इस शिविर में समाचार के संपादक सुशील कुमार, प्रबंध संपादक विवेक दिवेदी, पत्रकार रुचि मिश्रा, पत्रकार राहुल भारद्वाज सहित अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे। अंतर्राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष जगनायक प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष पीयूष मिश्रा, जिला प्रवक्ता शशंक उपाध्याय, जिला मंत्री डा राज कुमार शुक्ला और जिला संयोजक प्रमोद कुमार भी उपस्थित रहे।