आज भाजपा के सदस्यता अभियान का दूसरे दिन का बूथों पर प्रवास कार्यक्रम अंतर्गत, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने, अपनी विधानसभा अंतर्गत, दो सेक्टरों के 05 बूथों पर जाकर, व्यापारियों के बीच जाकर एवं मोची भाई एवं हलवाई भाई एवं ताला चाबी बनाने वाले भाई एवं पान की दुकानों पर एवं ठेलों पर तथा चाय की दुकानों पर,मेडिकल स्टोरों पर, ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर, एवं बस्ती में जाकर तथा घरों पर जाकर पार्टी के कुल 213 सदस्य बनाए।
विधायक जी ने बताया कि रतनलाल नगर मंडल के 3 बूथों पर बूथ क्रमांक-255,258,319 पर सदस्य बनाये
तत्पश्चात विधायक जी ने भीगते हुए, बरसते पानी में,छाता लेकर, सीसामऊ विधानसभा के, अपने प्रभार वाले चुन्नीगंज मंडल में जाकर, घर घर जाकर, डॉक्टरों की क्लीनिक, राशन की दुकानों पर घर-घर कुंडी खटखटाकर व्यापारियों के बीच जाकर परचून की दुकानों पर जाकर, बूथ नंबर 38,41,42,43,46 कुल पांच बूथों पर, एवं कुल 02 सेक्टरों, जिनमें एक मेकराबर्टगंज 03 एवं दूसरा मेकराबर्टगंज 02 पर, वार्ड नंबर 15 मेकराबर्टगंज पर,आज जाकर,कुल 213 पार्टी के सदस्य बनाए।
विधायक जी ने सदस्य बनाते समय, आम जनता को केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया तथा कहा यदि कोई भी समस्या लाभ लेने में आती है तो उसके लिए हम सब लोग मिलकर,आपकी मदद करेंगे और आपको पात्र बनाकर सरकार की तमाम योजनाओं से लाभान्वित करेंगे। यही हमारे मोदी जी एवं योगी जी का लक्ष्य है
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद नीरज गुप्ता, पार्षद सौरभ पार्षद अंकित मौर्य, पार्षद लक्ष्मीकोरी मडल अध्यक्ष सुमित पावा, मण्डल अध्यक्ष करन सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक चंचल मिश्रा, बूथ अध्य्क्ष शैलेंद्र कुमार, बूथ अध्यक्ष सुधा पांडे, शक्ति केंद्र संयोजक हिमांशु पांडे, बूथ अध्यक्ष देवांश सेठठी, बूथ अध्यक्ष सुबोध कुमार, बूथ अध्यक्ष अमित गौतम, आशीष, नीरज चौहान, विक्रांत चौहान, विवेक बिश्नोई, अंशु अग्निहोत्री, प्रवीण वाजपेई, मनु पोरवाल, धर्मेंद्र दुबे, पीयूष आनंद, बबलू मिश्रा, अमित कुमार डैनी आदि लोग मौजूद रहे।