कानपुर
कानपुर में फीमेल डॉग को कुचला, केस दर्ज
गर्भवती लल्ली की मौत, लोगों से बस ड्राइवर बोला- तुम लोगों पर भी गाड़ी चढ़ा देंगे
कानपुर के कल्याणपुर में एक गर्भवती फीमेल डॉग को कुचलने पर बस चालक के खिलाफ FIR दर्ज की है। बेजुबान फाउंडेशन ने सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों के साथ तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दर्ज की है। ड्राइवर को मामले में बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है।जिस फीमेल डॉग की मौत हुई है, उसका नाम लल्ली बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि लल्ली गर्भवती थी।
नवाबगंज के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी विवेक तिवारी बेजुबान सेंचुरी फाउंडेशन के नाम से NGO चलाते हैं। विवेक के मुताबिक मंगलवार सुबह इंदिरा नगर बुद्धा पार्क के पास से वह गुजर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही गर्भवती फीमेल डॉग को रौंद दिया।घटना में मादा स्वान की मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि घटना का विरोध करते हुए जब विवेक ने बस चालक संतोष को गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा, तो भड़के चालक ने विवेक व अन्य राहगीरों, मोहल्ले के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं ड्राइवर ने कहा कि अभी तो कुत्ता ही मरा है, तुम्हारे ऊपर भी चढ़ा देंगे। इसके बाद धमकाते हुए मौके से भाग निकला।एसीपी कल्याणुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि एनजीओ संचालक की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समिति अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
रिपोर्ट दर्ज कराने वाले विवेक ने बताया कि फीमेल डॉग के कुचलने के बाद पूरे मोहल्ले के लोग सड़क पर आ गए। विवेक ने किसी तरह दौड़ाकर बस को रोका। ड्राइवर से नीचे उतरने को कहा तो धमकाते हुए बीड़ी पीता रहा और किसी की एक नहीं सुनी। यह सभी वीडियो विवेक ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने जांच के बाद फीमेल डॉग को कुचलने वाले पर एफआईआर दर्ज की है।