कीटनाशक की दुकानों पर छापेमारी की, कई संचालकों को जारी हुआ नोटिस
कानपुर में कृषि विभाग की तरफ से जिले की तीनों तहसीलों में बड़े स्तर पर छापामारी अभियान चलाया गया।जिसमें 29 कीटनाशक उत्पादकों, दुकानों व बफर गोदामों में टीमों ने मुख्य रूप से छापेमारी भी की। इस दौरान नौ नमूने लिए गए है। सात संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए। जबकि एक दुकान का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया।शासन के निर्देश पर जिले में कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी के लिए तीनों तहसीलों में टीमों का मुख्य गठन किया गया। जिसमें कृषि विभाग के अलावा सभी तहसीलों के एसडीएम भी शामिल रहे।तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से अपने- अपने क्षेत्रों में उर्वरक की दुकानों में संयुक्त रूप से छापामारी भी की। छापेमारी के दौरान कीटनाशक विक्रेताओं में बहुत ही ज्यादा हड़कंप मच गया।