Kanpur gsvm
कानपुर के हैलट अस्पताल के नेत्र विभाग के पास बनेगी आई बैंक की बिल्डिंग
एचओडी डॉक्टर शालिनी मोहन के अथक प्रयासों से आई डिपार्ट में दिन प्रति दिन नेत्र रोगियों के लिए मिल रही है नई नई सुविधाएं
प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला डॉक्टर एचओडी डॉक्टर शालिनी मोहन विधायक नीलिमा कटियार ने हवन पूजन के साथ भूमि पूजन के साथ बिल्डिंग का निर्माण कार्य कराया शुरू
प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने बताया आई बैंक बन जाने से कार्निया अंधता के मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज मिल सकेगा
विधायका नीलिमा कटियार प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर आर के सिंह आई डिपार्ट की एचओडी डॉक्टर शालिनी मोहन सहित अन्य सीनियर डॉक्टर इस शुभ अवसर पर रहे मौजूद.