कानपुर नगर
आयुक्त एवं निदेशक उद्योग निदेशालय कानपुर की तत्वाधान में राधा कृष्ण सभागार ईस्ट केंपस एचबीटीयू कानपुर में आदरणीय श्री वेंकटेश्वरलू IAS प्रमुख सचिव परिवहन विभाग, महानिदेशक उपाम द्वारा मिशन योगी एवं कर्मचारी से कर्मयोगी कार्यक्रम पर व्याख्यान दिया गया । इसमें उद्योग विभाग से लगभग 400 कर्मचारी आए थे और उन्होंने कर्म योग की शिक्षा प्राप्त की। डॉक्टर गरिमा यादव आईएएस अपर निदेशक उपाम ने बतलाया किस तरीके से मिशन कर्म योग की शिक्षा आई गॉट पोर्टल पर लोग इन होकर प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर उद्योग आयुक्त श्री आर पांडियन जी I.A.S, श्री अन्नवी दिनेश कुमार I.A.S निदेशक प्रावधिक शिक्षा, श्री शमशेर सिंह वाइस चांसलर HBTU,डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री राम रतन सोनी, आरटीओ श्री राकेंद्र कुमार सिंह; आरटीओ श्रीमती विदिशा सिंह, एआरटीओ श्री अंबुज , श्रीमती कहकशा, आरके वर्मा , पीटीओ श्री मानवेंद्र कुमार सिंह,श्री अनिल कुमार ,श्री दीपक सिंह, श्री दिनेश कुमार आरआई श्री अजीत सिंह मौजूद थे।इसी तरह आज दोपहर 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक राधा कृष्ण सभागार ईस्ट केंपस एसबीटीयू में विशेष सचिव एवम आयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा विभाग कानपुर के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके मुख्य अतिथि श्री वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव परिवहन विभाग, वाइस चांसलर, निदेशक प्राविधिक शिक्षा श्री ए दिनेश कुमार उपस्थित रहे। इन सभी के समक्ष आदरणीय श्री वेंकटेश्वर लू जी द्वारा मिशन कर्मियों एवम कर्मचारी से कर्मियों की तहत शिक्षा प्रदान की गई। डॉक्टर गरिमा यादव आईएएस द्वारा किस तरीके से आई गोट पोर्टल पर कर्मचारियों को कर्म योग सिखना है इसकी शिक्षा दी गई। इस कार्यक्रम में भी प्राविधिक शिक्षा विभाग की तरफ से लगभग 400 अध्यापकों कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता । इस अवसर पर इस अवसर पर आयुक्त श्री आर पांडियन जी, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री राम रतन सोनी, आरटीओ श्री राकेंद्र कुमार सिंह; आरटीओ श्रीमती विदिशा सिंह, एआरटीओ श्री अंबुज , श्रीमती कहकशा, आरके वर्मा , पीटीओ श्री मानवेंद्र कुमार सिंह,श्री अनिल कुमार ,श्री दीपक सिंह, श्री दिनेश कुमार आरआई श्री अजीत सिंह मौजूद रहे।