कानपुर
रेलवे बोर्ड ने समस्त गार्डों के लाइन बाक्स जिसके अंदर रेल के संरक्षा उपकरण रखे होते है, उनको बदलने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद अब बाक्स की जगह गार्डों को ट्राली बैग दिया जाएगा. इस आदेश के बाद आल गार्ड्स काउंसिल ने इसका पुरजोर विरोध किया है.
आल इंडिया गार्ड्स काउंसिल ने इस आदेश के बाद गार्ड और ट्रेन मैनेजर ने अपनी अपनी लाबी पर इसका विरोध करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आवाहन किया है. आल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के आवाहन के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सेंट्रल लाबी और गुड्स लाबी के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन की शुरुआत की गई.
प्रदर्शन के माध्यम से रेलवे बोर्ड को अवगत कराया गया की इससे रेल और यात्रियों की संरक्षा प्रभावित होगी. गार्ड लोगों को कुलियों जैसा काम करने को बाध्य होना पड़ेगा!