कानपुर
केडीए में विजिलेंस टीम की छापेमारी, घूस लेते पकड़ा गया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नीरज मल्होत्रा
कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के सेल विभाग में विजिलेंस टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम ने सेल विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नीरज मल्होत्रा, जो बेलदार के पद पर कार्यरत था, को रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। नीरज मल्होत्रा विश्व बैंक योजना का काम देख रहा था और केडीए के दूसरे तल पर बने सेल डिपार्टमेंट में बैठा था, तभी विजिलेंस टीम ने उसे उसकी सीट से उठाकर हिरासत में ले लिया।
नीरज मल्होत्रा को 10,000 रुपये रजिस्ट्री के नाम पर घूस लेते हुए पकड़ा गया। विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई के बाद केडीए के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस की इस कार्रवाई ने केडीए में चल रही अनियमितताओं को उजागर कर दिया है और कर्मचारियों के बीच खलबली मच गई है।