एंकर – कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के घुघरा गांव स्थित रिंद नदी किनारे बीते दो दिन पहले नदी में डूबे युवक का आज सुबह क्षतिग्रस्त शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक का क्षतिग्रस्त शव पड़ा देख ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस व मृतक के परिजनों को दी।जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वी ओ – जानकारी के मुताबिक बताते चले कि कुलदीप यादव कानपुर नगर कल्याणपुर थाने के बिनवापुर गांव का रहने वाला है।जो बीती सात तारीख को अपने मामा की तेहरवी में पालपुर गया हुआ था।परिजनों के अनुसार युवक शाम को नशे की हालत में रिंद नदी में नहाने के लिए गया हुआ था। जिस दौरान वह नदी में डूब गया था।परिजनों द्वारा युवक की काफी समय तक खोजबीन करने के दौरान परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी।जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने का प्रयास किया,लेकिन असफल रहे।वही आज सुबह युवक का क्षतिग्रस्त शव घुघरा गांव स्थित नदी के किनारे पड़ा हुआ मिला।ग्रामीणों ने शव पड़ा देख इस घटना की सूचना पुलिस व मृतक के परिजनों को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है।