जेसीआई ब्रह्मा व्रत एवं श्री अमरनाथ सेवा मंडल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

 

 

 

कानपुर, जेसीआई ब्रह्मा व्रत एवं श्री अमरनाथ सेवा मंडल कानपुर ने 8 सितंबर 2024 दिन रविवार को अर्य कन्या इंटर कॉलेज गोविंद नगर में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और जीवन रक्षक कार्य में योगदान देना है।शिविर का उद्घाटन एस.के त्रिपाठी जो की अमरनाथ सेवा मंडल के सचिव है द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए समाज से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद, रक्तदाताओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में रक्तदान की सुविधा प्रदान की गई। रक्तदान शिविर में शामिल होने वाले सभी रक्तदाताओं को जेसीआई ब्रह्मा व्रत और अमरनाथ सेवा मंडल की ओर से स्वास्थ्य जांच, पेयजल, और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और रक्त की उपलब्धता को सुनिश्चित करना था।इस आयोजन में 250 से अधिक लोगों ने भाग लिया और 200 यूनिट रक्तदान किया। दोनों संगठनों ने ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए, भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों की योजना बनाई है।रक्तदान की इस पहल को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी समर्थकों और रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, जेसीआई ब्रह्माव्रत के सचिन सौरव रामसीसरिया ने आशा जताई है कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा और अधिक लोग रक्तदान के महत्व को समझेंगे l आयोजन में आदित्य भारतीय मोहित गुप्ता विशाल जिंदल अंकित गुप्ता डॉक्टर मनीष रथी. मंडल के अध्यक्ष राजीव गुप्ता महामंत्री एसके त्रिपाठी मंत्री नरेश तुलसी राजू चोपड़ा अंजनी निगम राजीव शुक्ला संयुक्त मंत्री आदित्य त्रिपाठी लोग रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *