पब्लिक स्कूलों में मासिक बढ़ती हुई फीस से पीडीए परिवारों की आर्थिक भयावह स्थिति बढ़ रही है

 

सपा बी एल ए मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम दर्ज कराने के लिए कंप्यूटर कैंप लगाएंगे

 

नगर निगम को बढ़ती आय के बावजूद भी मोहल्लों मैं सफाई नहीं दूषित पेयजल की आपूर्ति से बीमारियां फैल रही है:हाजी फजल महमूद

 

कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारी कार्य समिति के सदस्यों फ्रंटल प्राधिकारियों 88 वार्ड अध्यक्षो राष्ट्रीय व प्रांतीय विशेष आमंत्रित पदाधिकारियों सेक्टर जोनल प्रभारियों की मासिक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शाम 4:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुई

बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पब्लिक स्कूलों में मासिक बच्चों की फीस में बेताहाशा वृद्धि स्कूलों द्वारा कर दिए जाने से पीडीए परिवारों पर बेवजह बेतहाशा आर्थिक बोझ बढ़ जाने से स्थित भयावाह बनती जा रही है कई क्षेत्रों में अभिभावक बच्चों को विद्यालयों से हटाने का मन बना रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान न देकर अनदेखी कर रही है!सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीतेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार पिछड़े अल्पसंख्यकों को झूठे मुकदमे में फंसा रही है तथा प्रदेश में दहशत का माहौल बनाकर पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है!बैठक में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला नीतेंद्र यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू नंदलाल जयसवाल रजत मिश्रा आनंद शुक्ला महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर परमवीर सिंह गंभीर फकरे आलम अंसारी सत्यनारायण गहरवार हाजी एहसान खान अर्पित त्रिवेदी अरमान खान दीपक खोटे शादाब आलम के के मिश्र रमेश यादव मुमताज मंसूरी शादाब खान शरद पांडे राजू पहलवान अंसारी अमरजीत यादव राजेंद्र सोनकर अमित चौरसिया मनोज चौरसिया महेश यादव चंदन बादशाह ऋषि पाल विराट तोमर मुन्ने खा वीरपाल सिंह मोनू विश्वकर्मा इशरत इराकी मोहम्मद जुनैद इसरार अहमद योगेंद्र यादव चंदी गुप्ता संजय निषाद मोहम्मद नसीम संतोष पांडे आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *