कानपुर ।थाना छावनी पर आज पुलिस आयुक्त द्वारा फीता काट

ई-मालखाना का शुभारंभ किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। ई-मालखाना से मुकदमा संबन्धी माल का रखरखाव एवं क्यू आर कोड के माध्यम से पहचान करने एवं खोजने में होने वाली आसानी एवं सुविधाओं के बारे में पुलिस कर्मियों को अवगत कराया गया। ई-मालखाना पुलिस विभाग के लिए एक क्रांतिकारी कदम है, जो पारंपरिक मालखानों की कई समस्याओं का समाधान करता है। ई-मालखाना से मालखाना से सम्बन्धित निम्नांकित कार्य सुचारु रूप से सम्पादित हो सकेगा।

ई-मालखाना ऐप एवं वेबसाइड के माध्यम से मालखाना से सम्बन्धित सभी प्रविष्टिया जैसे माल मुकदमाती, माल लावारिस, माल लादावा, माल कुर्की एवं एम (वी) एक्ट के तहत सीज किये गये वाहन का विवरण असानी से देखा जा सकता है।इस साफ्टवेयर से थानामालखाना के सभी माल को एक विष्ट QR-Code एवं ID Number प्रदान किया जाता है, जिसको स्कैन करने पर माल का सम्पूर्ण विवरण जैसे मु०अ०सं०, धारा, दाखिलकर्ता का नाम, माल का विवरण, माल के रखे जाने का रैंक क्रमांक, माल निस्तारण की स्थिति, वर्तमान स्थिति, माल का Location (सदर मालखाना, एफ०एस०एल०, कोर्ट, थाना मालखाना) आदि देखा जा सकता है। वेबसाइड के माध्यम से सभी अधिकारीगणों से लेकर थाना प्रभारी तक की Login ID बनाई गयी है जिसके माध्यम से वह मात्र एक Single Click से अपने जोन/सर्किल थाने के मालखाने की पूर्ण स्थिति की मानिटरिंग आसानी से की जा सकेगी। शुभारंभ के मौके पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय विपिन कुमार मिश्रा अपर पुलिस आयुक्त हरिश्चंद्र आशीष श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह अपर पुलिस उपायुक्त लखन सिंह यादव पुलिस आयुक्त छावनी श्रीमती अंजलि विश्वकर्मा आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *