कानपुर
कानपुर के सरकारी अस्पतालों में इन दिनों जमकर धांधली चल रही है उर्सला अस्पताल में तीमारदारों की जेब ढीली करने के लिए उन्हें बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है। डॉक्टर, स्टाफ नर्स व वहाँ के कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों की आँख में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है इन्हीं सभी बातों का आरोप लगाते हुए भारतीय दलित पैंथर संगठन के तत्वावधान व धनीराम पेंथर कुछ अध्यक्षता में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन हौसला अस्पताल के अधीक्षक को सौंपा गया ।
दरअसल उर्सला अस्पताल पर मरीज राजू मैकरावर्टगंज निवासी जिसका पैर का आपरेशन डॉक्टर आशीष मिश्रा के द्वारा किया जाना था। मरीज के पास आयुष्मान कार्ड भी है। आयुष्मान कार्ड होने के उपरन्त मरीज के आपरेशन के लिए डॉक्टर आशीष मिश्रा द्वारा 15000 रुपए की माँग की गई। परिजनों द्वारा रूपये देने में असमर्थता जताने पर डॉक्टर द्वारा उसका आपरेशन नही किया गया और उसके पैर में प्लास्टर चढ़ाकर उसे ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया। ऐसा ही अन्य मरीजों के साथ प्रतिदिन किया जाता है। आयुष्मान कार्ड होने के उपरान्त मरीजों से आपरेशन, सर्जरी, दवा, आई०सी०यू० के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। उर्सला अस्पताल में कमीशनखोरी, रिश्वतखोरी का धंधा लम्बे समय से चल रहा है, जब कोई मरीज किसी डॉक्टर के पास उपचार के लिए जाता है तो इस विश्वास के साथ जाता है कि डॉक्टर उसके इलाज में उचित सावधानी बरतेगा पर ऐसा नही होता है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भारतीय दलित पैंथर ज्ञापन के माध्यम पुरजोर विरोध किया ।
मीडिया से बातचीत करते हुए धनीराम पैंथर ने कहा कि गरीबों पर किसी प्रकार का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर इस ज्ञापन के माध्यम से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं करी गई तो हमारा संगठन बड़े चौराहे में सरकारी डॉक्टर के लिए भीख मांगेगा और उनसे कहेगा कि इस रूपयों से गरीबों का इलाज करें ।