कानपुर
पत्रकारों को मिला गुरुओं का मार्गदर्शन
कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजित हुआ कार्यक्रम
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाव, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो दिखाएं…. इसी भाव और इसी सम्मान के साथ शिक्षक दिवस के अवसर पर कानपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारिता की पौध को रोपने, निखारने और संवारने वाले विभिन्न पत्रकारिता संस्थाओं के गुरुओं का सम्मान किया। गुरुओं ने भी अपने शिष्यों को वर्तमान परिपेक्ष्य में पत्रकारिता के तौर तरीका समझाएं और पत्रकारिता की आड़ में इतर उद्देश्य रखने वालों से परहेज की नसीहत दी। वयोवृद्ध सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने पत्रकारिता की सुचिता पवित्रता और ईमानदारी पर जोर देते हुए कहा कि, समाज को जितने बेहतर तरीके से आप समझ लेंगे पत्रकारिता उतनी ही निखर कर सामने आएगी। डॉ रमेश चिंतक ने किताबों से दोस्ती की सलाह देते हुए कहा जितना ज्यादा पढ़ेंगे उतना आगे बढ़ेंगे। डॉ रमेश वर्मा ने कर्मठता पर जोर दिया और कहा यदि कर्म को ईमानदारी से करेंगे तो समाज में पत्रकारों का सम्मान निश्चित तौर पर रहेगा। लोकेश शुक्ला, विवेक द्विवेदी, अरूण मिश्रा, नरेन्द्र शर्मा, धीरज शर्मा, सत्येन्द्र चौहान का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार आलोक पाण्डेय ने किया। सम्मान समारोह में गुरुओं ने कहा कि आज की पत्रकारिता को निश्चित ही सुधार की जरूरत है। जरूरी है कि पत्रकारिता निष्पक्ष और पारदर्शी हो,,, सत्य केंद्रित पत्रकारिता में आज भी एक शिक्षक के समान समाज को दिशा देने की शक्ति है।
कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस वाजपेई ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गुरुओं को भरोसा दिलाया कि उनके दिखाये मार्गदर्शन और सुझावों पर प्रेस क्लब निश्चित तौर पर अमल कर