कानपुर
हैलट अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों से जूनियर डॉक्टरों ने की अभद्रता
इमरजेंसी में हुआ विवाद
नाराज ex आर्मी मैन ने किया काम बंद
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर, में कल रात जूनियर डॉक्टरों ने सुरक्षा कर्मियों से अभद्रता की। देर रात सुरक्षा कर्मियों और जूनियर डॉक्टरों में गाली गलौज हुआ
यह पूरा प्रकरण सीसीटीवी में कैद हुआ। जिसमें जूनियर डॉक्टर्स सुरक्षा कर्मियों पर धक्का मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं।
हैलट अस्पताल के बाहर इमरजेंसी में पूर्व सैनिक कृपा शंकर व इस्माइल ड्यूटी कर रहे थे। सुरक्षा कर्मियों के द्वारा यह पता लगा कि जूनियर डॉक्टर ने एक गार्ड को अंदर बुलाया और उसके साथ अभद्रता करने लगे।
इस बीच गार्ड ने अपनी गलती पूछी तो वह गाली गलौज करने लगे। इसके बाद जूनियर डॉक्टर आगे बढ़े इमरजेंसी के पास पर्चा काउंटर पर गार्ड से धक्का मुक्की करने लगे। सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि जब इसकी शिकायत की गई तो वहां पर भी जूनियर डॉक्टरों ने बदतमीजी करी तथा पीटने की धमकी दी इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने काम न करने की धमकी दी। इस पूरे प्रकरण को लेकर प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने कहा कि इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।