जिलाधिकारीअपडेट 03,सितंबर 2024 कानपुर नगर ।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्ष्यता में सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में निराश्रित गोवंशसंरक्षण विशेष अभियान (दिनांक 01.09.2024 से 07.09.2024तक) से सम्बन्धित संचालित किए जाने केसंबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
समीक्षा के दौरान मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में जनपद में क्रियाशील गौ आश्रय स्थलों की संख्या 142 है, जिनमे से 135 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 07शहरी क्षेत्रों में संचालित है। 19 वींपशुगणना के अनुसार जनपद कानपुर नगर में निराश्रित गोवंशो की संख्या 26775 थी परन्तु अबतक जनपद के आश्रय स्थलों में अबतक कुल 28861 गोवंश संरक्षित है। जनपद में कुल 10 कैटिल कैचर उपलब्ध है जिनकी सहायता से गौ संरक्षण अभियान क्रियान्वित कियाजा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान उपस्थित समस्तसंबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए :-
1- निराश्रित गोवंश को गो आश्रय स्थलों में संरक्षित कराने हेतु समस्त खण्डविकास अधिकारियों की अध्यक्षता में 06 विभागों की एक टीम कागठन किया जाए जिसमे (1) पंचायतीराज विभाग (2) ग्राम्य विकास विभाग (3) राजस्व विभाग (4) नगर विकास विभाग (5) गृह विभाग (6) पशुधन विभाग रहे ।
2- सभी खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर एक नोडल अधिकारीनामित करते हुए सभी विभागों के कार्मिकों को सम्मिलित करते हुए टीमों का गठन किया जाए जो स्थानीय लोगों की मदद से निराश्रित गोवंशों को गौ आश्रय स्थलों मेंसंरक्षित करेंगे। समस्त टीमों द्वारा गौ संरक्षण अभियान के दौरान नगर पालिकाओं में 10पशु/प्रतिदिन प्रत्येक विकास खण्ड में 30 पशु/दिन की दर सेगोवंश संरक्षित कराने के निर्देश दिये गये।
3- गौ आश्रय स्थलों के सभी अभिलेखों का समुचित रख रखाव सुरक्षित रखा जाए तथा समय पर फण्ड रिक्वेस्ट भेजी जाए।
4-पूर्व में किये गये निरीक्षणों की अनुपालन आख्या की समीक्षा मुख्य विकासअधिकारी को उपलब्ध कराई जाए ।
5-न्याय पंचायत वार नोडल अधिकारियों की बैठक कराकर गौवंश संरक्षण की प्रभावीरणनीति बनाई जाए तथा न्याय पंचायत स्तर पर किसानो की बैठक कर फीड बैक लेकर आवारा पशुओं की जानकारी ली जाए ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन,मुख्यपशुचिकित्सा अधिकारी , समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्यसंबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।