केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने दवा व्यापार सम्मेलन का आयोजन किया

 

 

कानपुर, कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन कानपुर नगर एवं देहात समृद्ध इकाई द्वारा दवा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चेंबर हाल में अध्यक्ष अजय जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया! कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शिवकुमार गुप्ता ने किया साथ ही साथ अतिथियों का फूलमाला पटका मोमेंटो देकर स्वागत किया! दवा व्यापार सम्मेलन में कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री सुरेश गुप्ता, सांसद रमेश अवस्थी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान विधायक अमिताभ बाजपेई,अरुण पाठक,नीलिमा कटिहार, सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, इत्यादि लोग उपस्थित हुए! प्रदेश अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद कहते हुए कहा कि समाज में दवा के व्यापार करने वाले लोगों को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन कुछ लोग अपने फायदे के लिए नकली दावोंओ का उपयोग कर रहे हैं जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदेश महामंत्री सुरेश गुप्ता ने कहा कि कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा दवा व्यापार सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें सभी लोग जो दवा व्यापार से जुड़े हैं मिलावटी दवा से दूर रहें मेहनत ईमानदारी से दवा का व्यापार करें जिससे व्यापारियों की छवि ध्रूमित ना हो हमारे द्वारा दवा के व्यापार से न जाने कितने जीवन सुरक्षित रहते हैं लेकिन जब दवा व्यापारियों पर आरोप लगाते हैं नकली दवा मार्केट में बिक रही है और प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाती है तो सभी व्यापारियों की छवि खराब होती है। इस अवसर पर संतोष बाजपेई चंद्रभान सिंह अवधेश जायसवाल टिल्लू बृजेश मल्होत्रा, कार्यक्रम संयोजक विनोद गुप्ता, धर्मेश सिंह कैलाशपति मिश्र विजय गुप्ता किशन गुप्ता रंजजन जायसवाल, मयंक जायसवाल राजीव मल्होत्रा रिकी सरदार धर्मेंद्र गुप्ता मनोज गुप्ता हरिशंकर सिंह इत्यादि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *