कानपुर
अरौल में पेट्रोल पंप लुटेरों और पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, अन्तर्जनपदीय गिरोह का खुलासा
आज दिनांक 31.08.2024 को थाना अरौल पर मुखबिर द्वारा ग्राम बकोठी के पास जो लूट, छिनैती की घटनाएं, पेट्रोल पंप व घरों में चोरी करने वाले बदमाशों के आने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरौल तथा टीम द्वारा बकोठी पेट्रोल पंप के आगे खलवा के पास चैकिंग की जा रही थी कि तभी बकोठी की तरफ से मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया तथा प्रतिरक्षा में बदमाश अमित उर्फ फुलई पुत्र रामेश्वर निवासी बेहटा मुजावर थाना बांगरमऊ उन्नाव के दाएं पैर में गोली लगी तथा अन्य दोनों बदमाश अवनीश पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी नरदोली थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज व सरजीत पुत्र नवाब सिंह निवासी ग्राम विजयनगर नरदोली थाना सिकंदरपुर वैश्य कासगंज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बकोठी पेट्रोल पंप लूट व क्षेत्र में अन्य चोरी की घटना को कुबूल किया है। घायल को उपचार हेतु सीएचसी बिल्हौर भेजा गया है तथा अन्य दोनों बदमाशों से गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है।मुठभेड़ में शामिल टीम को पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय द्वारा 25,000/- रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।बदमाशों के विरुद्ध अब तक 8 से अधिक मुकदमों का पता चला है अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।इनके पास से अवैध तमंचा,कारतूस व बकोठी पेट्रोल पंप में हुई लूट की डीवीआर बरामद हुई है।