अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू कराने को विधायक से मिले अधिवक्ता
मुख्यमंत्री के नाम पत्र विधायक सुरेंद्र मैथानी को दे अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू कराने की मांग
कानपुर, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्तागण विधायक सुरेंद्र मैथानी से मिले । संघर्ष समिति संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता हितार्थ कई कार्य किए हैं जिसके लिए हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं और अधिवक्ताओं की सुरक्षा और जीवन रक्षा के लिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए का पत्र आपको दे रहे है कल मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर आप हमारी मांग उनके समक्ष रखे ।
पत्र प्राप्त कर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा की मैंने अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किए जाने के लिए विधानसभा में भी याचिका लगाई है । मुख्यमंत्री जी ने संरक्षण अधिनियम की ड्राफ्टिंग कमेटी बनाई थी कमेटी प्रदेशभर से सुझाव भी ले चुकी हैं और प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राफ्ट भी तैयार हुआ हो चुका है! मैथानी ने कहा की अधिवक्ता होने के नाते अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करना मेरा कर्तव्य है कल मुख्यमंत्री जी के कानपुर आगमन पर उन्हें अधिवक्ताओं का पत्र दे अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम शीघ्र लागू कराने का प्रयास करूंगा ।
मिलने वालों में अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन प्रणवीर सिंह संजीव कपूर उपेंद्र भदौरिया सत्येंद्र राय मधुर साहू आशीष गुप्ता आदि रहे।