कानपुर
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी का विधायक सुरेन्द मैथानी के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
चयनित दिव्यांग लेखपालों की नियुक्ति की मांग
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
सामाजिक समानता कानून बनाकर नौकरी, रोजगार स्वस्थ शिक्षा सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी की मांग
कानपुर | दिव्यांगजनों का सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करवाने, सामाजिक समानता कानून बनाकर नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फसदी गारन्टी देने व चयनित दिव्यांग लेखपालों की नियुक्ति की मांग को लेकर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज विधायक सुरेन्द मैथानी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा| राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी को पता चला कि मुख्यमंत्री 29 अगस्त को कानपुर आ रहे है|
मुख्यमंत्री तक दिव्यांगजनो की मांगे व समस्या पहुंचाने के लिये ज्ञापन देने का निर्णय लिया| विधायक सुरेन्द मैथानी इसके पूर्व भी दिव्यांगजनो की समस्या मुख्यमंत्री के सामने उठा चुके हैं|
प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगजन हांथों में तख्ती लिये थे जिसमें लिखा था भिक्षा नहीं रोजगार चाहिए -जिने का अधिकार चाहिए
हम अपना अधिकार मांगते,- नहीं किसी से भीख मांगते
विधायक सुरेन्द मैथानी ने आस्वाशन दिया कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री के पास पहुंचा कर मांगो को पुरा करवाने की पुरजोर कोशिष करूंगा|
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा के लिये मारे मारे घुम रहे है | आरक्षण कोटा पुरा नहीं हो रहा है| लेखपाल भर्ती में दिव्यांगजनो का चयन होने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी गयी| वो लम्बे समय से ईको गार्डेन लखनऊ में आन्दोलन कर रहे है|
आज के प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी अल्पना कुमारी मौजूद रहे