कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दौरे से ठीक एक दिन पहले हुई बारिश ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को प्रभावित कर दिया. बारिश के बाद जीआईसी मैदान पर जगह जगह जलभराव हो गया, जिसके बाद प्रशासनिक मशीनरी के माथे पर भी शिकन देखने को मिले.बारिश की वजह से यहां पर जो कार्य चल रहे थे, वह भी प्रभावित देखे गए. सीएम योगी के आने से ठीक 24 घंटे पहले हुई इस बारिश ने अफसरों की चिंता भी बढ़ा दी. बारिश जैसे ही थीमी हुई, वैसे ही नगर निगम की पूरी मशीनरी यहां की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुट गई. पांडाल में भरे पानी को जगह जगह से निकाला जाने लगा. अफसरों ने यहां पर काम कर रहे ठेकेदारों को मजदूर बढ़ाकर जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरूस्त के निर्देश दिए.हालांकि, राहत की बात यह है कि पांडाल वाटरप्रूफ होने की वजह से मंच और कार्यक्रम स्थल में रखी कुर्सिंया और अन्य सामान नहीं भीग पाया. इसके बावजूद अफसर बार बार आसमान की तरफ ही निहारते रहे क्योंकि रूक रूककर हो रही बारिश ने उनकी टेंशन को बढ़ा दिया.गौरतलब हो कि सीएम योगी गुरूवार को कानपुर आकर सीसामऊ विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव का बिगुल फूंकेंगे साथ ही यहां पर 412 करोड़ की लागत से 145 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वह भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर सीसामऊ विधानसभा की नब्ज को भी टटोलेंगे.चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के दौरान मंच से 8000 छात्रों को टैबलेट देंगे. इसके अलावा रोजगार मेले में नौकरी और ऋण पाने वाले 1500 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देंगे.सभी योजनाओं के पांच-पांच लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे. इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों के साथ मर्चेंट चैंबर हॉल में बैठक करेंगे. इस बैठक में वह सीसामऊ विधानसभा की नब्ज को भी टटोलेंगे.
2024-08-28