कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस शहर को जाम मुक्त करने के लिए यातयात पुलिस दिन रात काम करती हुई दिखाई देते है।बीते दिनो भीषण बारिश के बाद शहर में लगे जाम से लोगो को मुक्त करने के लिए भीगते हुए दौड़ दौड़ कर बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाकर जाम को खुलवाया।लेकिन कानपुर के कोतवाली अंतर्गत कचहरी रोड पर घंटों जाम लगता है जिससे आने जाने वाले लोगों के साथ एंबुलेंस में जीवन ओर मौत से जंग लड़ रहे मरीजों को भी काफी दिक्कत का सामना उठाना पड़ता है।ऐसा ही आज कानपुर कचहरी सड़क पर देखने को मिल जहां एक एम्बुलेंस में महिला मरीज मौजूद था और चारों तरह बेतरतीब खड़े वाहन और आड़े तिरछे आ रहे लोगो ने एंबुलेंस को निकलने की जगह तक नहीं दी खास बात यह देखने को मिली कि एम्बुलेंस के सामने पुलिस की जीप खड़ी थी और पुलिस कर्मी इधर उधर से निकल रहे थे लेकिन एम्बुलेंस से जा रहे मरीज पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है।जबकि कचहरी के सामने कानपुर पुलिस आयुक्त का मुख्यालय है और वहाँ पर कई आलाधिकारी आम जनता की फरियाद सुनते है।