कानपुर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल केस्को कि दुर्व्यवस्था के चलते होने वाली परेशानियों से आम जनमानस को निजात दिलाने के लिए महाप्रबंधक केस्को को सौपा ज्ञापन
कानपुर शहर में बिजली उपभोक्ताओं को कानपुर केस्को से हो रही समस्याओ से निजात दिलाने के लिए आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन दे कर राहत देने की मांग करी है । उनकी प्रमुख मांगों में अघोषित बिजली कटौती, फाल्ट के नाम पर घंटो बिजली कटौती करने से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से उन्हें बचाया जाए, केस्को द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर आईआईटी कानपुर द्वारा जांच के उपरांत ही लगाए जाएं, इसके अलावा शहर में कई जगह पर बिजली के खंभे जर्जर अवस्था मे है जिनको अतिशीघ्र दुरुस्त कराया जाए ।
केस्को महाप्रबंधक सैमुअल पॉल ने बताया कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से ज्ञापन मिला है जिस पर अंकित बिंदुओं पर अतिशीघ्र संज्ञान लिया जाएगा ।