कानपुर

 

कानपुर का सनातन धर्म मंदिर

 

कृष्ण भगवान का सबसे पुराना और प्रसिद्ध मंदिर है । यहां पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लंबे समय से विशेष मेला भी लगता आ रहा है कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के मनाया जाता है । सनातन धर्म मंदिर में स्कूली बच्चों ने आज नृत्य और समूह गायन के माध्यम से यहां आए श्रद्धालुओ का मन मोह लिया ।

 

जन्मोत्सव पर यहां पर दूर-दूर से भक्त आते हैं और यहां पर प्रभु का जन्मोत्सव मनाते हैं । हजारों की संख्या में भक्त जन्माष्टमी के दिन यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं । देर रात तक यहां पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है साथ ही मंदिर के बाहर मेला का भी आयोजन किया जाता है जिसमे कानपुर और आस पास के क्षेत्रों से आये श्रद्धालु मेले का लुत्फ भी उठाते है ।

आज सोमवार के दिन मंदिर परिसर में स्कूली बच्चों ने समूह गायन व नृत्य का विशेष कार्यक्रम राधा कृष्ण लीला की नाट्य प्रस्तुति के साथ शप्रस्तुत किया । जिनका यहां आए भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ राधा कृष्ण के जयकारे के साथ रसपान किया । श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में मौजूद भक्ति संगीत पर हजारों भक्त एक साथ नृत्य करते हुए नजर आए । नन्हें बच्चे श्री राधा कृष्ण की पोशाक पहनकर भी मंदिर पहुंचे जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बने रहे । हाथों में बांसुरी लिए कृष्ण की पोशाक पहने बच्चे राधा कृष्ण बने नन्हे बच्चे फोटो सेशन करते हुए नजर आए । मंदिर में भक्तों ने दर्शन किए रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । सनातन धर्म राधा कृष्ण मंदिर परिसर एक साथ भक्तों के जय श्री कृष्ण राधे-राधे जयकारे से गूंज उठा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *