कानपुर
थाना बिठूर क्षेत्र अंतर्गत इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
आज दिनांक 26.08.2024 को पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त महोदय (L/O) एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत थाना बिठूर क्षेत्र अंतर्गत इस्कॉन मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा जन्माष्टमी पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पर्याप्त पुलिस ड्यूटी लगाने एवं ड्रोन, कैमरो की मदद से निगरानी रखने व श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग की यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे |