*बिधनू एक्सीडेन्ट प्रकरण अपडेट-*
प्रकरण में अवगत कराना है कि आज दिनाँक 26/08/2024 को समय करीब लगभग 8:02 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि हड़हा पैट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट हो गया है दो व्यक्ति घायल है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस फ़ोर्स द्वारा घटना स्थल पर जाकर देखा कि घाटमपुर की तरफ से आ रही *बाईक UP 78 HC 9205* किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अनियंत्रित हो जाने की वजह से फिसल गई जिसके पीछे से हमीरपुर की तरफ से आ रहा *ट्रक UP78DT1013* ट्रक के नीचे आ जाने के कारण *बाइक सवार व्यक्ति किसन पाल पुत्र चैतू उम्र करीब 40 वर्ष निवासी खडेसर थाना बिधनू कानपुर नगर एव दूसरा व्यक्ति सोनू पुत्र नन्हे लाल उम्र करीब 22 बर्ष निवासी खडेसर थाना विधनू कानपुर नगर घायल हो गए है* दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी बिधनू भर्ती करा दिया गया है जहां से डॉक्टरों द्वारा हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। जाम खुलवा दिया गया है। लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है,*किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। दोनों का उपचार हैलेट हॉस्पिटल में चल रहा है।*