*पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा द्वितीय पाली में आयोजित हो रही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया गया*
*आज दिनांक 23.08.2024 को पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में व अपर पुलिस आयुक्त महोदय के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा विभिन्न केन्द्रों में द्वितीय पाली में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत निरंतर भ्रमणशील रहते हुए 1.स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट न्यू बिल्डिंग सीएसजेएमयू यूनिवर्सिटी कल्यानपुर 2.स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी कल्यानपुर परीक्षा केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व परीक्षार्थियों से बातचीत करते हुए उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की शुभकामनाएं दी। केन्द्रों पर परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से चल रही है एवं यातायात व्यवस्था सुगम है। ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।*