कानपुर: चौबेपुर स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर एक महिला को लेटे हुए देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला रेलवे ट्रैक पर लेटी हुई थी, जिसे देखकर वहां मौजूद यात्रियों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला को रेलवे ट्रैक पर लेटा देख यात्रियों ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत उसे समझाकर ट्रैक से हटाया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यात्रियों ने तेजी से कार्यवाही की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से महिला को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए जुटे हुए थे। घटना के बाद महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
रेलवे प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।