कानपुर
आज यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे।
शहर के माल रोड स्थित एबी विद्यालय के बाहर सुबह से ही परीक्षार्थी लंबी कतार में खड़े होकर अपनी चेकिंग करवाते नजर आए। केंद्र व्यवस्थापक प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।