News update

 

*केस्को महामंत्री की लगाई गई अर्जी हो रही वायरल…*

 

_भूत पिचास निकट नहीं आए_

_महावीर जब नाम सुनाए……_

 

*बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री के कदम अशोक नगर में पडतें ही बालाजी के नाम से हो रहा अपराध समाप्त*

 

*सन् 2019 से केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले कर रहे थे मेसर्स बालाजी इंजीनियरिंग वर्क का भाडाफोड़, ब्लैकलिस्ट कराने के साथ दर्ज कराई थी एफआईआर*

 

लेकिन जैसे ही धीरेन्द्र शास्त्री के कदम 111/361 अशोक नगर में पडें तो इन अपराधियों के पाप स्वंय निकलकर बाहर आ गए

 

मेसर्स बालाजी इंजीनियरिंग वर्क, मेसर्स बालाजी मल्टी सर्विस कंपनी, बालाजी गौ रक्षा समिति, सहित दर्जनों पान मसाला, तम्बाकू, सिगरेट सहित अन्य गोरख धंधों में लिप्त सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला, प्रतिमा दीक्षित, नीलम शुक्ला और उनके गिरोह की कंपिनयों के पाप निकलकर बाहर आ गए

 

कभी प्रभु बालाजी कभी प्रभु ईसा मसीह की जमीनों और नामों का उपयोग कर अवैध संपत्ति, लूट, गबन, ब्लैकमेलिंग करने वालों के पाप का घडा़ भर गया

 

केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले तो इसे बालाजी सरकार का ही प्रताप समझते हैं उन्होंने बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री शास्त्री जी को रजिस्ट्री पत्र लिखकर अर्जी लगाई थी कि वो गरीब हिन्दुओं का पैसा ही अपने कथा संचालकों से वापस करा दें हालांकि पत्र का जवाब तो वापस नहीं आया लेकिन कृपा जरूर प्राप्त हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *