जिलाधिकारी अपडेट 22 , अगस्त 2024 कानपुर नगर।

 

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन  सभागार  में  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना अंतर्गत  जिला स्वास्थ्य समिति की शाखी निकाय की  बैठक संपन्न हुई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वेक्टर जनित कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड आदि  कार्य्रकमों की विस्तृत समीक्षा  बैठक सम्पन्न हुई ।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों तथा अन्य उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-

1. सर्वप्रथम ई-कवच पोर्टल पर सैम बच्चो की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 1380 अतिकुपोषित बच्चों शत प्रतिशत पोर्टल पर की जा चुकी है परन्तु दवाओ का वितरण की रिपोर्ट पोर्टल पर अपूर्ण है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिला कार्यकम अधिकारी (आई०सी०डी०एस०) एवं जिला कार्यकम प्रबन्धक, एन०एच०एम० को निर्देशित किया गया कि दिनांक 28.08.2024 को  शतप्रतिशत रिपोर्ट का अंकन करते हुए रिपोर्ट को अवलोकित कराया जाए ।

 

2. आशा भुगतान की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि माह जुलाई-2024 का प्रतिपूर्ति धनराशि (स्टेट) एक सप्ताह के अन्दर करवा दिया जाए तथा आगामी माह के 10 तारीख तक समस्त आशाओ का भुगतान पूर्ण करा दिया जाए।

 

3. वेक्टर वार्न कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि बी०एस० कलेक्शन को बढाया जाए।

 

4. संचारी रोग कार्यक्रम के अन्तर्गत आशाओ द्वारा संचारी कार्यक्रम से सम्बन्धित की सूचना ग्राम के लाभार्थियो तक पूर्ण रूप से नहीं पहुंचाई गई है, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में आशा/ए०एन०एम० का पुनः प्रशिक्षण करवाया जाए।

 

5. परिवार कल्याण कार्यकम के वित्तीय समीक्षा के दौरान जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्देशित किया गया कि परिवार कार्यकम को नियमित तौर पर समीक्षा करते हुए सुदढ किया जाए।

 

6. जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पाया गया कि जनपद कानपुर नगर में पिछले वित्तीय वर्ष सापेक्ष 1064 प्रसव कम हुए है, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी स्वास्थ्य इकाईयो में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर किया जाएं जिससे सिजेरियन एवं सामान्य प्रसव को बढाया जा सके।

 

7. एफ०आर०यू० पर तैनात विशेषज्ञ चिकित्सको की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने स्तर से ऐसे विशेषज्ञ चिकित्सको चिन्हित कर उनके पुनः प्रशिक्षण की कार्ययोजना बनाकर आगामी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रस्तुत करें।

 

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सभी चिकित्सा अधीक्षक / प्र०चि०अ० को निर्देशित किया गया कि ड्यू लिस्ट एक दिन पूर्व ही तैयार कर सम्बन्धित आशा एवं ए०एन०एम० के साथ साझा कर ली जाए। जिले की रैकिंग स्टेट रैकिंग से कम न हो तथा शहरी क्षेत्र में जीरो प्रतिशत वैक्सीनेशन वाले क्षेत्र को चिन्हित कर सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षक / प्र०चि०अ० के साथ बैठक पर कार्ययोजना आगामी जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक में प्रस्तुत की जाए। साथ ही नियमित टीकाकरण में 749 बच्चे बी०ए०बी० में चिन्हित किये गये है, ऐसे बच्चो की सूची बनाकर चिकित्सा/ऑगनवाडी/ शिक्षा विभाग को उपलब्ध करवाया जाए।

 

9. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पाया गया कि ब्लाक घाटमपुर एवं ककवन में आर०बी०एस०के० टीम में चिकित्सक एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की अनुपलब्धत है। समिति द्वारा निर्देशित किया गया कि रिक्त पदो की नियुक्ति हेतु जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से पत्र प्रेषित किया जाए।

 

10. वित्तीय समीक्षा के दौरान जिला लेखा प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि सभी वित्तीय प्रगति वरिष्ठ एवं लेखाधिकारी से साझा कर समीक्षा करते हुऐ सम्बन्धित चिकित्सा इकाईयो को पत्र प्रेषित किया जाएं एवं एफ०ए०एम०एस० पोर्टल पर शतप्रतिशत फीडिंग करवाई जाए।  बैठक के दौरान  दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति पर भी विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें विभागाध्यक्षक को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विज्ञप्ति की आख्या तत्काल उपलब्ध करवाया जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ० आलोक रंज्जन , समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला बेसिक अधिकारी  समेत समस्त एम0 ओ0 आई0 सी0 आदि संबंधित प्रभारी अधिकारी  उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *