आज से पांच दिनों के लिए शुरू हो रही है पुलिस भर्ती परीक्षा
Û शहर में बनाये गये 69 केंद्रों पर सम्पन्न कराई जायेगी परीक्षाएं
कानपुर नगर, कानपुर नगर में आज से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षाओं के लिए 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमें हर पाली में 25 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होगे। इन परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने की तैरियां समय से पूरी कर ली गयी, जिसके लिए हर केंद्र पर एक-एक स्टेटिक ओर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी।
परीक्षा पांच दिन की कराई जायेगी और आज 23 अगस्त को परीक्षा का पहला दिन होगा, इसके अलावा 24,25,30 तथा 31 तारीख को भी परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न कराई जा रही है पहली पाली में सुबह 10 बजे से लकरन दोपहर 12 बजे तथा तथा दूसरी पाली में तीन बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। सहायक केंद्र व्यवस्थापकों और परीक्षा सहायको की तैनाली की जा चुकी है साथ ही इन परीक्षा के पांच दिनो में कानपुर प्रशासन द्वारा कुछ खास तैयारियां भी की गई है, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए परीक्षा की तिथियों पर एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था के साथ ही रोडवेड की बसे भी उपलब्ध रहेगी।