नशा मुक्ति के लिए रात्रि की चौपाल का आयोजन
कानपुर नगर, नशा मुक्ति युवा भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए रात्र चौपाल का आयोजन शुरू किया गया। इस आयोजन में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में हिंदू जागरण मंच के सहयोग से अभियान प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने नशे से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि उनका उददेश्य लोगों को नशे से दूर करना है।
उन्होने कहा कि नशीले पदार्थो की तस्करी और दुरूपयोग से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों, विशष उपकरणों और उचित बुनियादी ढांचे की बेहद कमी है साथ ही भारत में नए-नए साइको एक्टिव पदार्थ का उपयोग बढ रहा है और यह दवाएं अक्सर मौजूदा ड्रग नियंत्रण कानून के तहत नही आती, जिसके कारण से कानून प्रवर्तन एजेसियों के लिए उन्हें प्रभावी ढंग से विनियमित करना जटिल हो जाता है। कहा कि डार्क नेट ईजिंग ड्रग ट्रैफिकिग की भी समस्या सामने आ रही है। उन्होने कहा कि रात्रि चौपाल एक नया स्वास्थ्य इंकलाब जरूर लायगे, क्योंकि हम इसमें समय-काल-परिस्थिति के अनुरूप नए विचारांे का समावेश करते रहेंगे साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और समन्वय को भी मजबूत करने की दिशा में कदम उठाने होगे। ऐसी ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रणाली विकसित करनी होगी जहां नागरिक नशीली दवाओं के दुरूप्ज्ञयोग तथा तस्कारी की गतिविधियों की वास्तविक समय में रिपोर्ट कर सके। इस दौरान बडे उत्साह से लोगों ने चौपाल में भागीदार की।